जीएसटी में जुर्माना न वसूलने की अपील

देश भर के व्यापारियों ने आज केंद्र सरकार से आग्रह किया है की जीएसटी फॉर्म 3 बी को दाखिल करने पर लग रही पेनल्टी को वापिस लिया जाए;

Update: 2017-08-31 23:47 GMT

नई दिल्ली। देश भर के व्यापारियों ने आज केंद्र सरकार से आग्रह किया है की जीएसटी फॉर्म 3 बी को दाखिल करने पर लग रही पेनल्टी को वापिस लिया जाए। इसकी पुष्टिï करते हुए व्यापारियों के संगठन कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि हालात को भांपते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुछ महीनों के लिए फिलहाल जीएसटी पर नरमी बरतने की घोषणा की है लेकिन इसका विधिवत ऐलान होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जीएसटी के पहले महीने में ही सरकार को जीएसटी पोर्टल से पंजीकृत केवल लगभग 65 प्रतिशत लोगों से ही लगभग 93 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। हालाकिं फॉर्म-3 बी भरने की आखिरी तारीख 28 अगस्त को समाप्त हो गयी है लेकिन 100 रुपये प्रतिदिन की पेनल्टी देकर फॉर्म 3 बी दाखिल किया जा सकता है। उम्मीद की जाती है की बचे हुए 35 प्रतिशत लोगों में से बहुसंख्यक लोग फॉर्म 3 बी दाखिल करेंगे और सरकार के राजस्व में बेहद वृद्धि होगी।

जीएसटी राजस्व प्राप्ति में हुई वृद्धि इस बात का स्पष्ट संकेत है की देश भर में व्यापारियों ने जीएसटी पोर्टल पर आ रही परेशानियों के बावजूद अपनाने का भरपूर प्रयास किया है लेकिन फिर भी काफी लोग फॉर्म 3 बी नहीं दाखिल कर पाएं है इसे देखते हुए अरुण जेटली से अनुरोध किया है की कम से कम जुलाई और अगस्त महीने की रिटर्न पर कोई पेनल्टी न लगायी जाए। व्यापारियों ने जीएसटी पोर्टल को भी दुरूस्त करने की मांग रखी।

 

Full View

 

 

Tags:    

Similar News