उत्तराखंड विधानसभा में GST विधेयक पेश
उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन आज सरकार ने राज्य वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (एसजीएसटी) 2017 विचार के लिए सदन में पेश किया गया। इसके अलावा दो अन्य विधेयक भी सदन में पेश किए गए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-01 17:43 GMT
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन आज सरकार ने राज्य वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (एसजीएसटी) 2017 विचार के लिए सदन में पेश किया गया। इसके अलावा दो अन्य विधेयक भी सदन में पेश किए गए।
वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने उत्तराखण्ड वस्तु एवं सेवा कर विधेयक को विचार के लिए सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के आने से राज्य की आय में इजाफा होगा। जीएसटी के नाम से बहुचर्चित विधेयक के लिए ही सरकार ने विशेष सत्र बुलाया है।
केंद्र सरकार की तर्ज पर इसे लागू किया जाना है। पंत ने इसके अलावा उत्तराखंड आकस्मिकता निधि अधिनियम संशोधन विधेयक 2017 तथा उत्तराखंड सहकारी समिति संशोधन विधेयक 2017 को भी सदन में रखा। सदन में उत्तराखंड सहकारी समिति संशोधन विधेयक 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।