सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके में आतंकवादियों ने आज सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ;

Update: 2017-11-19 22:02 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके में आतंकवादियों ने आज सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने परिमपोरा से वापस लौट रहे सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। परिमपोरा में कल से सुरक्षा कारणों से कर्फ्यू जैसे पाबंदियां लागू थी। 

उन्होंने बताया कि ग्रेनेड हमले में सुरक्षा बलों का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ। आतंकवादी विस्फोट के बाद अफरा तफरी और शोरगुल का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News