सुरक्षा बलों के शिविर पर आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड हमला
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के शिविर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-06 11:07 GMT
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के शिविर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल रात आतंकवादियों ने काकपोरा स्थित 50वीं राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड शिविर के बाहर दीवार से टकराकर फट गया, हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की , लेकिन आतंकवादी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।
बाद में सुरक्षाबलों ने समीप के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।