पेड़ लगाने व्यापक अभियान चलाएगी ग्रीन आर्मी
शहर को हरियाली से जोड़ने के लिए ग्रीन आर्मी के माह पेड़ लगाओ और 11 माह पेड़ बचाओं की तर्ज पर वृक्षा रोपण अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं;
रायपुर। शहर को हरियाली से जोड़ने के लिए ग्रीन आर्मी के माह पेड़ लगाओ और 11 माह पेड़ बचाओं की तर्ज पर वृक्षा रोपण अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं। जिसमें आम लोगों से यह अपील की गई है कि 15 जून से 15 जुलाई तक वृक्षा रोपण के लिए उपुक्त समय होता हैं। लिहाजा वृक्षा रोपण कर शहर को प्रदूषण से मुक्त बनाए। उक्ताशय की जानकारी एक पत्रकार वार्ता में ग्रीन आर्मी के पदाधिकारियों ने दी हैं।
शहर और आस पास के इलाकों में वृक्षारोपण करने अब व्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा । ये अभियान सरकार नही बल्कि एक संस्था चलाएगी । ग्रीन आर्मी नाम से शुरू हुई संस्था शहर और आस पास के इलाकों में लोगों को पेड़ पौधे लगाने जागरूक करेगी साथ ही लोगों के साथ मिलकर वृक्षारोपण करेगी । संस्था के अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने बताया कि ग्रीन आर्मी लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रशिक्षित करेगी साथ ही 100 प्रशिक्षकों की टीम बनाकर शहर के लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए उत्साहित करेगी ।
अध्यक्ष की माने तो इस व्यापक अभियान में शहर के लोगों को भी जोड़ा जाएगा साथ ही उन्हें पेड़ पौधों के रख रखाव के बारे में जानकारी दी जाएगी । इस संगठन में वृक्षारोपण के विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। अमिताभ दुबे ने बताया कि प्रत्येक घर मे वृक्षा रोपण हो सके इसके लिए भी एक टीम का गठन किया गया है जो लोगों को घर घर जाकर जागरूक करेगी ।
ग्रीन आर्मी के पदाधिकारियों की माने तो एक महीने वृक्षारोपण का अभियान चलाया जाएगा साथ ही 11 महीने तक उसका देख रेख किया जाएगा। संस्था के लोगों ने बताया की पेड़ लगाने के बाद उसकी सुरक्षा व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा ।