यूनान के गुरिल्ला संगठन ने ली एथेंस में धमाके की जिम्मेदारी

यूनान के शहरी गुरिल्ला संगठन ने 22 दिसंबर को राजधानी एथेंस में एक अदालत के बाहर हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली;

Update: 2017-12-28 10:43 GMT

एथेंस।  यूनान के शहरी गुरिल्ला संगठन ने 22 दिसंबर को राजधानी एथेंस में एक अदालत के बाहर हुए बम धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए आज संकट से न्यायपालिका पर राजनेताओं का प्रतिनिधित्व करने और संकटग्रस्त देश में मितव्ययता के लिए कठोर नियमों के समर्थन करने का आरोप लगाया। 

पीपल्स फाइटर संगठन (ओएलए) ने अपने बयान में कहा कि अपील न्यायालय ने अंतरराष्ट्रीय ऋण की अदायगी और उससे बाहर आने के लिए पेंशन और वेतन में कटौती जैसे मितव्ययिता उपायों की वैधता को बरकरार रखा था।

संगठन ने अपनी उदघोषणा में कहा, “न्यायिक व्यवस्था सांप के समान है यह केवल उसी को काटती है जो नंगे पांव होता है।” पुलिस ने भी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन के दावे को प्रमाणिक माना है।

एथेंस की अपीलीय न्यायालय के बाहर हुए इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। विस्फोट से हालांकि खिड़की और इमारत को नुकसान पहुंचा था। सुरक्षा में तैनान पहरेदारों पर गोलियां भी चलायी गयी थीं। 
 

Tags:    

Similar News