ग्रेटर नोएडा : घरों में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिसरख कोतवाली पुलिस ने बंद घरों व दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है;
ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली पुलिस ने बंद घरों व दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। आरोपी छत तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे।
कुछ दिन पहले ही दो वारदातों को अंजाम दिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल राजपूत ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव निवासी नया हैबतपुर ग्रेटर नोएडा वेस्ट व फिरोज निवासी डासना गाजियाबाद के रूप में हुई है।
दोनों को क्षेत्र के चिपियाना अंडरपास के समीप से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 55 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त थ्री व्हीलर व आलानकब लोहे की रॉड बरामद की गई है।
कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा बीते 7 फरवरी को को मोहन मोटर्स गौर सिटी-2 में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा फरार चल रहे साथी अभियुक्त सोनू की मदद से 17 फरवरी को लालकुआं के पास रावत मेडिकल स्टोर की छत को तोड़कसर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
अभियुक्तों के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में अन्य घटनाओं को अंजाम देना भी कबूल किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं जो खाली पड़े मकान व दुकानों को अपना निशाना बनाते हैं।