प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति के हत्या की रची थी साजिश

ग्रेटर नोएडा ! अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या करने वाली महिला व उसके प्रेमी के एक साथी को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।;

Update: 2017-03-17 04:46 GMT

ग्रेटर नोएडा !   अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या करने वाली महिला व उसके प्रेमी के एक साथी को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि देहरा धौलाना के रहने वाले नजाकत का शव बुधवार को दोपहर रूपवास गांव के पास मिला था। एसएचओ ने बताया कि 10 मार्च को उसकी पत्नी ने थाना सूरजपुर में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बीच बुधवार को नजाकत के परिजनों ने उसकी पत्नी मोहसीना प्रेमी राहुल व रविंदर तथा सोनू को नामित करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी मोहसीना व सोने उर्फ काला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि 10 मार्च को नजाकत को उन्होंने नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर दिया तथा उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को रूपबास के जंगल में रेलवे ट्रैक के समीप फेंक दिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मोहसिना के राहुल से करीब 6 साल से अवैध संबंध हैं। इस बात का नजाकत लगातार विरोध कर रहा था। उसे अपने रास्ते से हटाने की नियत से मोहसीना ने अपने प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की।

Tags:    

Similar News