उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढ़ाने की जरूरत

ग्रेटर नोएडा ! शारदा विश्वविद्यालय में पहुंचे भारत के उप राष्टï्रपति हामिद अंसारी ने छात्रों को सम्बोधित किया तथा उनके शिक्षा से सम्बंधित सवालों का जवाब दिया।;

Update: 2017-04-18 05:08 GMT

ग्रेटर नोएडा !   शारदा विश्वविद्यालय में पहुंचे भारत के उप राष्टï्रपति हामिद अंसारी ने छात्रों को सम्बोधित किया तथा उनके शिक्षा से सम्बंधित सवालों का जवाब दिया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉ. अंसारी लगभग बारह बजे शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे। विश्वविद्यालय में चांसलर पी. के. गुप्ता ने राष्टï्रपति की अगवानी किया। शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पी. के. गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि डॉ. हामिद अंसारी से हमने काफी कुछ सीखा है, सर्वपल्ली राधाकृष्णष्णन के बाद आप दूसरे उपराष्टï्रपति हैं, जिन्होंने आपना दो कार्यकाल पूरा किया है। आपका शिक्षा के प्रति रूचि जगजाहिर है। उपराष्टï्रपति ने अपने भाषण में कहा कि आज भी भारत ही क्या पूरे विश्व में शिक्षा एवं शोध में काफी सम्भावना हैं।
वैश्विक शिक्षा पर उन्होंने कहा कि क्वांटम रोबोटिक में भारत का कोई स्थान नहीं है, कई ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें चीन जैसे देश भारत से बहुत आगे हैं। छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश में शिक्षा खासकर उच्च शिक्षा में जीडीपी का अंश बहुत कम है। देश में उच्च शिक्षा के वृद्धि के लिए आवश्यक है कि अंश को और बढ़ाया जाए। निजी विश्वविद्यालयों के देश के शैक्षिणिक समितियों में भागीदारी के स बन्ध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रथम आवश्यकता है कि न्यूनतम स्तर को निजी संस्थाएं प्राप्त करें। एक बार जब निजी विश्वविद्यालय उस न्यूनतम स्तर को प्राप्त कर ले फिर सरकार तथा निजी संस्थाओं को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। छात्रों के तरफ से दीक्षा, विजयलक्ष्मी, शाश्वत, चिडेरा इत्यादि विद्यार्थियों ने सवाल पूछा।
कार्यक्रम के अंत में कुलपति ने महामहिम को धन्यवाद दिया।  उपराष्टï्रपति के आगमन को लेकर सुबह से ही मेरठ जोन के सभी पुलिस अधिकारिओं का आना लगा रहा। इस अवसर पर आईजी अजय आनंद, डीआईजी के. एस. ए मनुएअल के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे।
 जिला प्रसाशन के तरफ से अतिरिक्त जिला अधिकारी कुमार विनीत तथा उपजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News