ग्रेटर नोएडा : घर में घुसकर बुजुर्ग पर चाकू से हमला, घायल

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लूटपाट के इरादे से घर मे घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया;

Update: 2022-12-13 18:04 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लूटपाट के इरादे से घर मे घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। शोर मचाने पर बदमाश मौके से भाग गए। उधर पुलिस शिकायत पर मामले की जांच किये जाने का दावा कर रही है। गांव खेरली भाव निवासी कालू ने पुलिस से शिकायत की है कि, गांव से करीब 5 सौ मीटर दूर विवो कंपनी के बराबर में प्राधिकरण द्वारा छोड़ी गई उसकी आवासीय जमीन है। जहां वह पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। सोमवार की मध्यरात्रि करीब 3 बदमाश वहां पहुंचे और पानी देने की मांग करने लगे। आरोप है मना करने पर एक व्यक्ति ने अपने को पुलिस का दरोगा बता कर धमकी देते हुए पास ही सो रही उसकी पत्नी जगवती को बंधक बना लिया। जैसे ही वह पत्नी को बचाने दौड़े उनकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे कालूराम घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव का कहना है मामला जानकारी में आया है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News