ग्रेटर नोएडा : मुठभेड़ में दुजाना गैंग का शूटर तोता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जुनपत गांव क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस व एंटी एक्सटॉर्सन सेल की संयुक्त टीम और दुजाना गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़ हो गई;

Update: 2017-07-04 17:28 GMT

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जुनपत गांव क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस व एंटी एक्सटॉर्सन सेल की संयुक्त टीम और दुजाना गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जहां एक सुपारी किलर घायल हो गया। वहीं दो मौके से भागने में सफल रहे। 

एसएसपी लव कुमार ने बताया, "मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दुजाना गैंग का शार्प शूटर अनीत भाटी उर्फ तोता अपने दो साथियों के संग बाइक पर सवार होकर इलाके में किसी की हत्या करने के इरादे से आने वाला है। इस सूचना पर एंटी एक्सटॉर्सन सेल और कासना पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र के जुनपत गांव इलाके में बदमाशों की घेराबंदी की।"

उन्होंने कहा, "पुलिस और शूटरों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली से अनीत उर्फ तोता घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। वहीं उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने तोता को गिरफ्तार कर लिया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।"

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनीत भाटी उर्फ तोता जुनपत डबल मर्डर केस का आरोपी है, जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है।  उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गए। 

Tags:    

Similar News