ग्रेटर नोएडा : सीआरपीएफ के जवानों को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर किया जागरुक

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रेटर नोएडा परिसर में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का;

Update: 2019-06-28 12:26 GMT

ग्रेटर नोएडा। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रेटर नोएडा परिसर में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें वीआईपी प्रशिक्षण व अन्य सुरक्षा-ग्रुप केन्द्र तथा रेंज कार्यालय के अधिकारियों, कार्मिकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी), ग्रुप केन्द्र अस्पताल डॉक्टर जॉइस चारा ने मैक्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से मुख्य अतिथि डॉ. पुनीत माथुर, फिजिशियन स्वागत किया।

प्रोफेसर डॉ. पुनीत माथुर ने नशा निरोधक दिवस के महत्व के बारे में प्रकाश डाला तथा एल्कोहल, हुक्का, त बाकू तथा अन्य नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करने पर उनके कुप्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यशाला का विषय वस्तु बच्चों और युवाओं की आवश्यकता के अनुसार ध्यान से सुनना तथा उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति कार्यशाला में लोगों को जागरुक करना था। 

नशीले पदार्थों के सेवन से समाज और देश की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अत: इस संबंध में समाज के हर सदस्य को सजग रहने की आवश्यकता है।

कार्यशाला के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जॉइस चारा ने मुख्य अतिथि  को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया और उनकी मानवता के प्रति अमूल्य योगदान की प्रशंसा की गई और बताया कि समाज के हर एक सदस्य का दायित्व है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग तथा अवैध व्यापार के संबंध में सजग रहें।

इस अवसर पर उप कमांडेंट राम भरोसे, प्रदीप कुमार सहायक कमांडेंट, जनसम्पर्क अधिकारी एस. गणेश  तथा बल के अन्य अधिकारी, कार्मिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News