ग्रांट ब्रैडबर्न ने जताई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने की इच्छा

पूर्व ऑफ स्पिनर और इस समय स्कॉटलैंड के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने की इच्छा जाहिर की है;

Update: 2018-06-17 12:52 GMT

एडिनबर्ग।  पूर्व ऑफ स्पिनर और इस समय स्कॉटलैंड के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच माइक हेसन ने हाल ही में निजी कारणों से कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। 

ब्रैडबर्न ने किवी टीम से सात अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच और 11 वनडे मैच खेले हैं। वह अप्रैल 2014 से स्कॉटलैंड के कोच हैं। हाल ही में ऐसी खबरें थी कि वह स्कॉटलैंड के साथ अपने करार को बढ़ा सकते हैं। 

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने शुक्रवार को ब्रैडबर्न के हवाले से लिखा है, "मैं निश्तिच तौर पर न्यूजीलैंड के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन देना चाहूंगा। पूर्व सदस्य टीम को कोचिंग देना हमेशा से मेरा सपना रहा है, खासकर मेरे देश की टीम का।"

ब्रैडबर्न के कोच रहते हुए स्कॉटलैंड ने इसी साल खेले गए विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में टीम ने अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे को मात दी थी। 
 

Tags:    

Similar News