शाहजहांपुर में कार व बस की टक्कर, दादी पोते की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही क्षेत्र में बस और कार की टक्कर में एक महिला और उसके पौते की मृत्यु हो जबकि चार लोग घायल हो गये।;
शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही क्षेत्र में बस और कार की टक्कर में एक महिला और उसके पौते की मृत्यु हो जबकि चार लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंधौली क्षेत्र के पैना गांव निवासी बुद्धपाल, अमर सिंह, रोमी और सरोज सिंह बुधवार देर रात कार से बरेली अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रहे थे । निगोही क्षेत्र में बलेली के पास सामने से आ रही राज्य परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस ने कर को टक्कर मार दी और वह खम्भे से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार श्रीमती सरोज सिंह (55) तथा उसके पोते रोमी सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई । दुर्घटना में कार सवार बुद्धपाल और अमर सिंह के अलावा बस पर सवार गंगा देवी और रामगुलाम घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दुर्घटना के बाद कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया ,जिसे हटाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी।