सारण में पानी से भरे खड्ड में डूबकर दादा-पोता की मौत

बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में पानी से भरे खड्ड में डूबकर दादा-पोता की मौत हो गई;

Update: 2020-07-11 23:21 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में पानी से भरे खड्ड में डूबकर दादा-पोता की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पियरपुरवा गांव निवासी विश्वनाथ महतो (65) तथा उनका पोता नीतीश कुमार (13) धान के पौधों को पानी से भरे खड्ड में धो रहा था तभी विश्वनाथ महतो पैर फिसल जाने से खड्ड में गिर गये। दादा को निकालने के दौरान उनका पोता नीतीश कुमार भी खड्ड में गिर गया। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दादा-पोता के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये है।

Full View

Tags:    

Similar News