MP News महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि में होगा भव्य आयोजन जलाये जाएंगे 21 लाख मिट्टी के दीपक

आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री महाकालेश्वर भगवान की नगरी मध्यप्रदेश स्थित उज्जैन 21 लाख दीपों की रोशनी से जगमगाएगी।;

Update: 2023-02-14 12:13 GMT

भोपाल, 14 फरवरी: आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री महाकालेश्वर भगवान की नगरी मध्यप्रदेश स्थित उज्जैन 21 लाख दीपों की रोशनी से जगमगाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में एक वीडियो संदेश में कहा कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर श्री महाकाल की नगरी उज्जैन दीपों के प्रकाश से जगमग होगी। इस अवसर पर उज्जैनवासी 21 लाख दीए जलाएंगे।
उन्होंने जनता का आह्वान करते हुुए कहा कि वे स्वयं भी परिवार के साथ दीपक जलाएंगे। जनता भी अपने परिवार के साथ दीप जलाए और उज्जैन समेत मध्यप्रदेश के वैभव को बढ़ाए।
उज्जैन में पिछले वर्ष भी महाशिवरात्रि पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ था। विगत वर्ष शिवरात्रि पर 11 लाख 71 हजार से अधिक दीप जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया गया था।

Tags:    

Similar News