नेताओं के टकराव की आशंका के चलते ग्राम स्वराज योजना कार्यक्रम निरस्त

यूपी में इटावा के जसंवतनगर क्षेत्र में प्रस्तावित ग्राम स्वराज योजना का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं के बीच टकराव की आशंका के चलते निरस्त कर दिया गया;

Update: 2018-05-06 16:42 GMT

इटावा।  उत्तर प्रदेश में इटावा के जसंवतनगर क्षेत्र में प्रस्तावित ग्राम स्वराज योजना का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं के बीच टकराव की आशंका के चलते निरस्त कर दिया गया। 

दरअसल, जिला प्रशासन ने जसवंतनगर विधानसभा की ताखा विकासखंड मे आयोजित ग्राम स्वराज योजना के तहत आजीविका मिशन के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव को आमंत्रित किया था जबकि मुख्य अतिथि की भूमिका भाजपा नेता मनीष यादव पतरे को निभानी थी। दोनो दलों के बीच टकराव आशंका के चलते प्रशासन ने आनन फानन में कार्यक्रम निरस्त कर दिया। कार्यक्रम निरस्त होने से शिवपाल सिंह यादव ने कडी नाराजगी जतायी है। 

मुख्य विकास अधिकारी पी.के.श्रीवास्तव ने आज यहॉ बताया कि खंड विकास अधिकारी ताखा को व्लाक प्रमुख को आमंत्रित करने को कहा गया था लेकिन उन्होने जिला स्तर के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण दे दिया । दोनो दलो के नेताओं के पहुंचने से टकराव की स्थिति में कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है ।

कार्यक्रम के रद्द होने से नाखुश सपा विधायक शिवपाल सिंह ने कहा कि उन्हे ब्लाक प्रमुख ताखा की ओर से आमंत्रित किया गया था जिसके बाद ही स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे लेकिन मुख्य विकास अधिकारी ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से कार्यक्रम को निरस्त कर दिया।

उन्होंने भाजपा नेता मनीष यादव पतरे का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग कुछ नही है उन्हें मुख्य अतिथि बनाया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News