ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा
प्रदेश के विज्ञान और प्राद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि भारत नेट योजना में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा;
भोपाल। प्रदेश के विज्ञान और प्राद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि भारत नेट योजना में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा। गुप्ता ने आज यहां योजना की समीक्षा में कार्य समय-सीमा में करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि पहले फेस में 173 विकासखंड की 12 हजार 690 ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ने का कार्य जारी है। अभी तक 9390 ग्राम पंचायत में आप्टिकल फायवर लाइन डाली जा चुकी है। पहले चरण का कार्य सितम्बर तक पूरा करने के लिए साप्ताहिक प्लान बनाएँ।
भारत ब्राडबेण्ड नेटवर्क लिमिटेड-नई दिल्ली (बी.बी.एन.एल.) के सीएमडी संजय सिंह ने बताया कि दूसरे फेस के लिए टेंडर डाक्यूमेंट जल्द भेजे जायेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 935 ऑप्टिकल लाइन टर्मिनल (ओ.एल.टी.) और ग्राम पंचायत स्तर पर 23 हजार 319 ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल स्थापित किये जायेंगे।
टर्मिनल को बिजली के साथ ही सोलर पेनल से भी जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि दूसरे फेज में 140 विकासखंड की 10 हजार 316 ग्राम पंचायत तक आप्टिकल फायबर लाइन डालने का कार्य भी समय-सीमा में पूरा किया जायेगा।