गोयल ने रन फॉर यूनिटी के एकता दौड़ में हिस्सा लिया
दिल्ली के अलावा उत्तर रेलवे के अम्बाला, फिरोजपुर, लखनऊ एवं मुरादाबाद मंडलों में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-31 14:06 GMT
नयी दिल्ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती के मौके पर उत्तर रेलवे ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया और सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और रन फॉर यूनिटी यानी एकता दौड़ का हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। गोयल ने भी दौड़ में भाग लिया।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी, सदस्य (रोलिंग स्टॉक) राजेश अग्रवाल, रेलवे बोर्ड में सदस्य कार्मिक एस एन अग्रवाल, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे, दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक आर एन सिंह और अन्य अधिकारियों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया।