गोविंदा ने ठुकराया था गदर में काम करने का ऑफर

बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर गोविंदा का कहना है कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया था;

Update: 2019-07-31 14:33 GMT

मुबई । बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर गोविंदा का कहना है कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया था।

गोविंदा जब अपने करियर की बुलंदियों पर थे तब उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट किया था जो बाद में सुपरहिट साबित हुई। इनमे एक थी सनी देओल स्टारर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा। इसमें लीड रोल गोविंदा को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। गोविंदा ने टीवी पर एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का खुलासा किया है।

गोविंदा ने बताया, “जिस वक्त अनिल शर्मा मुझे फिल्म सुना रहे थे तो उसमें बहुत सारी गालियां थी। मैंने कहा,“मैं किसी आदमी से पंगा नहीं लेता हूं तुम ये स्टेट, देश क्या क्या कह दे रहे हो। मेरी मां चाहती थीं कि वह हंसते मुस्कुराते नाचने गाने वाले किरदार करते रहें ताकि लोगों को लगे कि गोविंद खड़ा है।”

गोविंदा ने बताया कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उन्हें देवदास में चुन्नी लाल का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उसे भी मना कर दिया कर दिया था। इसके पीछे वजह थी कि वह साइड रोल नहीं करना चाहते थे। इसके बाद यह रोल जैकी श्रॉफ को मिल गया।मैंने संजय से पूछा आपको मुझमें चुन्नी लाल कहां दिखता है? मैं उस समय सुपरस्टार था। मुझे लगा ठीक है, आप टॉप के डायरेक्टर हो, अच्छी बात है, पर मुझे कैरेक्टर रोल क्यों दे रहे हैं। मैंने कहा एक काम करना, शाहरुख से कहो कि वो मुझे कहे। मैं यह फिल्म फ्रेंडशिप के लिए कर सकता हूं लेकिन किसी और चीज के लिए नहीं। मैं इसलिए फिल्म नहीं करूंगा क्योंकि आप एक स्टार या फिर टॉप डायरेक्टर हो। मैं शाहरुख खान को बहुत पसंद करता हूं, हमने साथ में फिल्म नहीं किया है लेकिन वे एक अच्छे इंसान हैं।

Full View

Tags:    

Similar News