राज्यपाल कल से तीन जिलों का करेंगे दौरा 

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 27 और 28 सितम्बर को बांसवाड़ा, उदयपुर और सिरोही जिले के दौरे पर रहेंगे;

Update: 2019-09-26 14:20 GMT

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 27 और 28 सितम्बर को बांसवाड़ा, उदयपुर और सिरोही जिले के दौरे पर रहेंगे।

आधिकारिक ने कहा कि श्री मिश्र 27 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे, जहां त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर में पूजा अर्चना करके राज्य की खुशहाली की कामना करेंगे। वह दोपहर 12 बजे बांसवाड़ा के जनजाति क्षेत्र के गांव सागेता में जनजाति विकास के कार्या को देखेंगे।

श्री मिश्र वहां से रवाना होकर 27 सितम्बर को ही दोपहर दो बजे उदयपुर पहुँचेंगे। उदयपुर में वह सर्किट हाउस में जनजाति क्षेत्र विकास और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अधिकारियों की बैठक लेंगे।

अगले दिन वह सुबह 10 बजे सिरोही जिले के आबू रोड में स्थित शांति वन में आध्यात्मिकता द्वारा एकता, शांति और समृद्धि विषय पर आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वह 28 सितम्बर को ही दोपहर में जयपुर लौट आयेंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News