राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के आदेश दें राज्यपाल: तिरुमवलवन
विदुथाली चिरुथैगल काचि (वीसीके) के नेता थोल तिरुमवलवन ने आज कहा कि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को रिहा करने के आदेश देने में दे;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-12 16:44 GMT
पुड्डुचेरी। विदुथाली चिरुथैगल काचि (वीसीके) के नेता थोल तिरुमवलवन ने आज कहा कि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को रिहा करने के आदेश देने में देरी नहीं करनी चाहिए।
तिरुमवलवन नेयवेली में निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाने के दौरान संवाददाताओं से कहा कि दोषियों को रिहा करने के फैसले में पहले ही काफी देरी हाे चुकी है। राज्यपाल को अब और देरी नहीं करनी चाहिए और दोषियों को अविलंब रिहा करने का आदेश देना चाहिए।