राज्यपाल कोश्यारी ने महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर तिरंगा फहराया
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के 60वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-01 11:04 GMT
मुम्बई । महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के 60वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया और श्री कोश्यारी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस दौरान राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी तथा मुम्बई पुलिस और राज्य रिजर्व पुलिस बल के जवान एवं अधिकारी उपस्थित थे।