राज्यपाल हरिचंदन ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-31 22:15 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री हरिचंदन ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि नया साल एक नई संभावना, नए दृष्टिकोण और नये उत्साह के साथ आ रहा है।
हमें साथ मिलकर एक सशक्त और समृद्ध प्रदेश के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाकर देश की प्रगति में योगदान देना है। हमें संकल्प लेना है कि हम सर्व समाज के कल्याण के लिए कार्य करें।
उन्होने कहा कि हमें एक ऐसे राज्य का निर्माण करना है जो सभी के लिए समान अवसर, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास प्रदान करे।