राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, आनंदीबेन पटेल ने रामनवमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके मंगलमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-20 13:16 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, आनंदीबेन पटेल ने रामनवमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके मंगलमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है।
उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम प्रेम, सद्भाव एवं लोक कल्याण के प्रतीक थे। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए लोक कल्याण की भावना से कार्य करने चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसी स्थिति में सभी लोग कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पर्व एवं त्यौहार को मनायें।