सरकार किसानों को पेंशन देने की दिशा में कर रही काम : वित्तमंत्री
हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज संकेत दिया कि प्रदेश सरकार किसानों को पेंशन देने की दिशा में काम कर रही है;
हिसार। हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज संकेत दिया कि प्रदेश सरकार किसानों को पेंशन देने की दिशा में काम कर रही है।
वित्तमंत्री नारनौंद में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात सैनिक के समान किसान भी अन्नदाता के रूप में देशवासियों का पेट भरने के लिए दिन-रात काम करता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार किसान को पेंशन देकर उसका सम्मान बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है तथा इस दिशा में केबिनेट द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का शुरू से ही प्रयास रहा है कि किसानों के लिए जोखिम मुक्त खेती का रास्ता तैयार किया जा सके और इसी दिशा में सरकार ने फसलों के खराबे पर सर्वाधिक व सबसे तेज गति से किसानों को मुआवजा वितरित किया। इसके अलावा कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है जिससे उन्हें फसलों के अच्छे भाव मिलेंगे। फसलों के मूल्य संरक्षित करने के लिए भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है तथा किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं किसानों के हित में योजनाएं लागू कर रहे हैं और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्परत हैं।