सरकार क्रिप्टो करेंसी पर जल्द लाएगी कानून : अनुराग ठाकुर
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार देश में आभासी मुद्राओं के लिए जल्द ही कानून बनाएगी;
नयी दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार देश में आभासी मुद्राओं के लिए जल्द ही कानून बनाएगी।
अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आभासी मुद्राओं के परिचालन को लेकर देश में पर्याप्त कानून नहीं है। इस संबंध में बनाई गई कई समितियों ने अपनी सिफारिशें दे दी हैं और इससे जुड़े विधेयक को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर आभासी मुद्राओं के लिए अलग-अलग देशों में अलग-अलग प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में गठित अंतर मंत्रालय समिति की रिपोर्ट के बाद कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली समिति ने विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट दे दी और अब विधायक को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को शीघ्र ही कैबिनेट में रखा जाएगा।