क्या सरकार कश्मीर में भी एनआरसी लागू करने की हिम्मत दिखाएगी: शिवसेना

एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष के साथ साथ अब सहयोगी शिवसेना ने भी सरकार पर हमला बोला है;

Update: 2018-08-03 13:22 GMT

नई दिल्ली।   असम में एनआरसी के मुद्दे पर सियासी पारा लगातार गरमाता जा रहा है। ममता से लेकर कांग्रेस तक सभी 40 लाख लोगों की नागरिकता को अवैध ठहराए जाने का विरोध कर रहे हैं।

विपक्ष के साथ साथ अब सहयोगी शिवसेना ने भी सरकार पर हमला बोला है। एनआरसी के बहाने शिवसेना ने कश्मीर मसले को उठाया है और सरकार पर सवालों के कई तीर छोड़े है।

आज शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में इसे लेकर सरकार पर कई सवाल दागे। शिवसेना ने पूछा कि असम में सरकार ने एनआरसी का स्वागत किया है तो क्या अब सरकार कश्मीर में भी इसे लागू करने की हिम्मत दिखाएगी।

शिवसेना ने लिखा कि आपने असम में 40 लाख लोगों को अवैध करार देकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया ऐसे में क्या आप डेढ़ लाख कश्मीरी पंडितों की भी घाटी में वापसी कराओगे जो इस वक्त देश के दूसरे राज्यों में पनाह लेने को मजबूर हैं।

सरकार उन लोगों के साथ क्या करेगी जो हाथों में पाकिस्तान के झंडे लेकर चलते हैं और उसके ज़िंदाबाद के नारे लगाते हैं। घाटी में रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ सरकार क्या कदम उठाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News