आरबीआई के फैसले का सरकार ने किया स्वागत
केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के विकास अनुमानों से असहमति जताई;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के विकास अनुमानों से असहमति जताई।
सरकार का कहना है कि आर्थिक विकास दर एमपीसी के 7.4 फीसदी के अनुमान से अधिक रहेगी।
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट किया, "सरकार एमपीसी के बयान और ब्याज दरों को यथावत रखे जाने का स्वागत करती है। सरकार का महंगाई दर को लेकर आकलन एमपीसी के आकलन के अनुरूप है। हमारा विश्वास है कि विकास दर एमपीसी के अनुमान से कहीं अधिक रहेगी।"
Government welcomes MPC statement and decision to keep the rates unchanged. Government ‘s assessment of inflation is in line with the MPC’s assessment. We believe growth should turn out to be higher than that projected by MPC.
उनकी यह टिप्पणी आरबीआई द्वारा शुक्रवार को चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति बैठक में प्रमुख ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने के फैसले के बाद आई है।
आरबीआई ने रेपो दर को 6.2 फीसदी, जबकि रिवर्स रेपो दर को 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा है।