प्रवासियों को उनके घरों तक पहुँचाने की कार्ययोजना घोषित करे सरकार : डा.पूनियां

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने सरकार से आग्रह किया है की उसने प्रवासियों को उनके घरों तक पहुँचाने की क्या कार्ययोजना बनाई है उसका खुलासा करें;

Update: 2020-05-01 02:06 GMT

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने सरकार से आग्रह किया है की उसने प्रवासियों को उनके घरों तक पहुँचाने की क्या कार्ययोजना बनाई है उसका खुलासा करें।

डा.पूनियां ने कहा कि अब जबकि केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने उनको आवागमन की छूट दे दी है तो अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है की वो ये सुनिश्चित करें की लाकडाउन में प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फँसे राजस्थान के मजदूरों, छात्रों , पर्यटकों को बिना परेशानी के उनके घरों तक पहुँचाए।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर अनुरोध किया है की कोरोना संक्रमण के समय सरकार को आयुष चिकित्सकों का सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने पत्र में कहा है की आयुर्वेदिक चिकित्सक इस संकट के समय में अपनी ओषधियों से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में मदद कर सकते है, पर सरकार ने प्रदेश के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को बंद कर रखा है और इन चिकित्सकों की अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाई हुई है।

सरकार को इन आयुर्वेदिक , होमियोपैथिक , प्राकृतिक चिकित्सकों का उपयोग इनके मूल काम के लिए ही करना चाहिए। साथ ही राजस्थान के जो इंटर्न चिकित्सक ,कोरोना से लड़ाई में न्यूनतम मानदेय पर सेवाएँ दे रहे है उनका अन्य प्रदेशों को तरह ही स्टाइपेंड बढ़ाया जाए।
 

Full View

Tags:    

Similar News