मानसून सत्र में सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार: मुख्तार अब्बास नकवी

 अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि संसद के बुधवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में सरकार पीट-पीटकर हो रही हत्याओं समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है;

Update: 2018-07-17 14:10 GMT

नयी दिल्ली।  अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि संसद के बुधवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में सरकार पीट-पीटकर हो रही हत्याओं समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

नकवी ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर संवाददातओं से बात करते हुये कहा “मौसम बहुत खुशनुमा है और मुझे लगता है कि संसद के अंदर भी माहौल और मौसम खुशनुमा होना चाहिये। सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है और हमें पूरी उम्मीद है कि मानसून सत्र में विपक्ष से वह चूक नहीं होगी जो बजट सत्र में हुई थी।”

भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गयी हत्याओं को एक बार फिर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के मुद्दा बनाने के संबंध में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी तरह के अपराध के साथ नहीं है। इस तरह के अपराधों पर संप्रदायवाद का जामा पहनाने की कोशिश होती है जिससे अपराधियों को मदद और सुरक्षा मिलती है।

उन्होंने कहा “हमारा मानना है कि जो अपराधी हैं वे अपराधी हैं और उनके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई होनी चाहिये। हम सभी मुद्दों पर चर्चा और जवाब देने के लिए तैयार हैं।”

राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में मतदान के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश के बारे में श्री नकवी ने कहा कि आदर्श स्थिति तो यही होती है कि आम राय बने, लेकिन अभी हमें इंतजार करना चाहिये।

Full View

 

Tags:    

Similar News