राफेल पर सरकार सही साबित, कांग्रेस माफी मांगे : राजनाथ

राजनाथ सिंह ने आज राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि समीक्षा याचिका को खारिज किए जाने के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (राजग) सरकार सही साबित हो गई;

Update: 2019-11-14 18:44 GMT

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि समीक्षा याचिका को खारिज किए जाने के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (राजग) सरकार सही साबित हो गई है। रक्षा मंत्री ने एक साथ कई ट्वीट करते हुए मांग की कि 'जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।'

The allegation of corruption in Rafale deal was nothing but an attempt to malign the clean & honest image of PM Modi & his Govt.

The people of India will not forgive the Congress for their slanderous campaign and calumny. The Congress should apologise for misleading the people.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 14, 2019

उन्होंने विपक्ष के भ्रष्टाचार के आरोपों को भी सिर्फ 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार की बेदाग और ईमानदार छवि को बिगाड़ने का प्रयास बताया।'

उन्होंने ट्वीट किया, "राफेल मामले में समीक्षा याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्पष्ट रूप से खारिज किए जाने के फैसले का मैं पूरे दिल से स्वागत करता हूं और इस आदेश के साथ ही राजग सरकार निर्दोष साबित हुई है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश निर्णय लेने में हमारी सरकार की पारदर्शिता का भी फैसला हो गया।"

उन्होंने कहा, "राफेल मामले में भ्रष्टाचार के आरोप सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार की बेदाग और ईमानदार छवि को बिगाड़ने का प्रयास हैं।"

उन्होंने कहा, "देश की जनता दुष्प्रचार और चुगली के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।"

The allegations made by certain political parties and their leaders in Rafale jet purchase were extremely unfortunate, unwarranted and laced with malicious intent.

The verdict has rightly cautioned such politicians to be careful while making wild allegations.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 14, 2019

उन्होंने कहा, "राफेल जेट्स की खरीदारी देश की रक्षा तैयारियों को उन्नत करने की जरूरतों को देखते हुए पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हुई थी।"

The purchase of Rafale jets was done in a completely transparent manner, keeping in mind the urgency to update and upgrade India’s defence preparedness.

The issues pertaining to defence preparedness and national security should never be politicised.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 14, 2019

उन्होंने कहा, "रक्षा तैयारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का कभी राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।"

I wholeheartedly welcome the Supreme Court’s categorical dismissal of the review petitions in the Rafale case and with this pronouncement the NDA Government stands vindicated. The SC verdict is also a judgement on our Government’s transparency in decision making.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 14, 2019

उन्होंने कहा, "कुछ राजनीतिक दलों और उनके नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप दुर्भाग्यपूर्ण, अवांछनीय और दुर्भावनापूर्ण है।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नाम लिए बिना हमला करते हुए उन्होंने कहा, "फैसले में ऐसे नेताओं को ऐसे आरोप लगाने से पहले सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।"

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राफेल मामले की जांच की समीक्षा याचिका खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति एस.के. कौल ने आदेश पढ़ते हुए कहा कि समीक्षा याचिका अयोग्य है।

सुप्रीम कोर्ट ने एविएशन से संबद्ध राफेल मामले की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग वाली याचिका खारिज कर दिया।

कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे अवमानना मामले को भी खत्म कर दिया और कहा कि एक महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्ति के तौर पर राहुल गांधी को भविष्य में और सतर्क रहना होगा।

Full View

Tags:    

Similar News