शासकीय अधिकारी बिना रिश्वत के काम नहीं कर रहे : शर्मा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील शर्मा आज सिमगा ब्लॉक के बुच्चीपार ग्राम में जन सम्पर्क किया;
भाटापारा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील शर्मा आज सिमगा ब्लॉक के बुच्चीपार ग्राम में जन सम्पर्क किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियो ने सुशील शर्मा को बताता की आज तक ग्राम में आदिवासियों के लिये सामुदायिक भवन निर्माण नही हुआ हूं जबकि विधायक के द्वारा घोषणा पस्चात भूमिपूजन का कार्यक्रम भी किया जा चुका है।
ग्राम के गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नही मिल रहा है। सकरीपार से डाबाडीह गांव पहुँच मार्ग जर्जर हो चुका है। आज तक गांव के किसानों और मज़दूरों को राज्य सरकार की योजनाओं का पूर्ण रूपेण लाभ नही मिल पाया है।
इस पर सुशील शर्मा ने कहा कि भा जा पा सरकार के मुखिया डॉ रमन सिंह और उसके मंत्री झूठा प्रचार कर जनता को बेवकूफ बना रहे है। किसानों को बोनश के नाम पर धोखा एक साल का देकर 3 साल का बोनश खा रहे है। चुनाव वर्ष होने कारण मज़दूरों को आधार कार्ड पर अब 5 किलो चावल दे रहे है। शराब कोचिया आज भी गांव में अवैध शराब दुगुने भाव मे बेच रहे है। इस निक्कमी और तानाशाह सरकार को सबक सिखाना है।
चहुंओर लूटखसोट मची हुई है। शासकीय अधिकारी बिना रिस्वत के काम नही का र्रहे है।गांव गरीब और किसान की बात करने वाली सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है। चारो तरफ आकाल की विकराल छाया से जन मानस भयभीत है।
शर्मा ने आगे कहा कि यदि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ तत्काल ही गरीबों को नही मिला तो किसान मजदूर अनुविभागीय अधिकारी सिमगा का घेराव करेंगे। सुशील शर्मा के साथ प्रमुख रूप से दुकालू ध्रुव उत्तम धु्रव मोहित धुरुव हीरालाल साहू रामदीन साहू सुशील साहू केजू राम सुशील धु्रव, श्याम लाल राहुल धु्रव, रामलाल साहू मेघनाथ धुरुव जीवन धुरुव रमेश साहू मंगल साहू आदि उपस्थित थे।