हरियाणा सरकार ने मानी  मांगे, नहीं रोकेंगे शाह की रैली: मलिक

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने उनकी सभी मांगे मान ली हैं।;

Update: 2018-02-12 16:28 GMT

चंडीगढ़। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने उनकी सभी मांगे मान ली हैं। अत: जाट समाज अब भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी को जींद में प्रस्तावित रैली में कोई खलल नहीं डालेगा। 

 मलिक ने यूनीवार्ता से टेलीफोन पर बातचीत में आज कहा कि जाट समाज की सभी मांगे राज्य सरकार ने मान ली हैं तथा इस सम्बंध में रविवार देर रात दिल्ली में समिति तथा सरकार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच सहमति बन गई।

उन्हाेंने कहा कि समझौते में वर्ष 2016 में जाट आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज किये गये मामले वापिस लेने पर सहमति बनी है। इससे राज्य की विभिन्न जेलों में बंद जाट समुदाय के युवाओं की रिहाई सुनिश्चत हो सकेगी। 

जाट नेता ने कहा कि समझौता होने के बाद अब जाट समाज शाह के हरियाणा आगमान और उनकी रैली में कोई व्यवधान पैदा नहीं करेगा। उन्हाेंने जाटों से राज्य में शांति बनाये रखने की भी अपील की। 
उन्होंने कहा कि जाट समाज अब जाट आंदोलनों में ‘शहीद‘ हुये युवकों के सम्मान में 18 फरवरी को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ‘बलिदान दिवस‘ मनाएगा तथा इस अवसर पर दिवंगत युवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 

एक सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो कांग्रेस और न ही इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के उकसावे पर वह जाट समाज से जुड़े मुद्दों की आड़ में राज्य की भाजपा सरकार के समक्ष दिक्कतें खड़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समिति का आंदोलन स्वतंत्र और मुद्दा आधारित है तथा इसमें किसी दल की कोई दखलअंदाजी नहीं है। अलबत्ता सभी दलों का उनके आंदोलन को समर्थन हासिल है। 

बताया जाता है कि राज्य सरकार ने जाट नेताओं से बातचीत में जाटों को पिछड़ा वर्ग में सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान करने को लेकर संसद के वर्तमान सत्र में ही विधेयक पारित कराने का भी आश्वासन दिया है। 

Tags:    

Similar News