दिल्ली सरकार ने दालों के भंडारण पर लगी रोक हटाई
दालों के आसमान छूते दामों को देखते हुए भंडारण पर लगाई रोक को दिल्ली सरकार ने हटा दिया है;
नई दिल्ली। दालों के आसमान छूते दामों को देखते हुए भंडारण पर लगाई रोक को दिल्ली सरकार ने हटा दिया है। दालों के भंडारण पर लगी रोक को हटाने के लिए कई ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन्स ने दिल्ली सरकार से इसके लिए आग्रह किया था कि तय समय सीमा में भारी मात्रा में दालों की खरीद फरोख्त में परेशानी हो रही है इसलिए यह रोक हटाई जाए। हालंाकिइस बाबत केंद्र सरकार ने भी दिल्ली सहित कई राज्यों से कहा था कि वे दालों के भंडारण की मात्रा निर्धारण संबंधी फैसले को वापिस लें।
दिल्ली के व्यापारियों ने आज खाद्य मंत्री इमरान हुसैन से मुलाकात कर आभार जताया और कहा कि जब आपूर्ति कम हो तब इस तरह की रोक आवश्यक हो सकती है लेकिन हालात बेहतर हैं।'
दिल्ली ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के जेके गोयल ने बताया कि आपूर्ति में सुधार होने के कारण दिल्लीवासियों को रियायती दरों पर दाल मुहैया हो सकेगी और दाम भी कम होंगे।