दिल्ली सरकार : 'राज्य नाम प्राधिकरण' का गठन
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को राज्य नाम प्राधिकरण (एसएनए) का गठन किया। यह राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी सड़कों के नाम तय करने का काम करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-25 21:58 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को राज्य नाम प्राधिकरण (एसएनए) का गठन किया। यह राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी सड़कों के नाम तय करने का काम करेगी। इसके लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपनी मंजूरी दे दी है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एसएनए के अध्यक्ष होंगे, जबकि शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन इसके उपाध्यक्ष होंगे।
जैन ने संवाददाताओं से कहा कि प्राधिकरण में कुल 34 सदस्य होंगे। इसमें सात विधायक व केंद्र व राज्य सरकार के नौकरशाह शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राजेश गुप्ता, नितिन त्यागी, विशेष रवि, संजीव झा, राखी बिरला, भावना गौर व आदर्श शास्त्री एसएनए के सदस्य होंगे।
मंत्री ने कहा कि प्राधिकरण दिल्ली में सड़कों के नामकरण के लंबित प्रस्तावों को मंजूरी देने में तेजी लाएगा।