बंगाल सरकार ने नागर विमानन के लिए जल्दी ही अलग महानिदेशालय
पश्चिम बंगाल सरकार ने नागर विमानन के लिए एक अलग महानिदेशालय बनाने का निर्णय लिया है जो राज्य परिवहन विभाग के अधिकार क्षेत्र में रहेगा।;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-04 11:30 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने नागर विमानन के लिए एक अलग महानिदेशालय बनाने का निर्णय लिया है जो राज्य परिवहन विभाग के अधिकार क्षेत्र में रहेगा।
अाधिकारिक जानकारी के अनुसार यह निर्णय राज्य में हवाई मार्गों को लोकप्रिय बनाने के लिए लिया गया है। अभी कईं गंतव्य स्थलाें की पहचान कर ली गई है। कूच बिहार का हवाई अड्डा पहले से ही तैयार है और इससे कारोबारियों को काफी फायदा होगा।
सूत्रों ने बताया कि सरकार की योजना कईं महत्वपूर्ण पयर्टक स्थलों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने की है और इस लिहाज से नागर विमानन महानिदेशालय की भूमिका अहम हो जाती है।