नए साल के जश्न पर सरकार का "नाइट कर्फ्यू", अंदर-बाहर जाने की ये है टाइमिंग
जिंदगी एक बार फिर से आम पटरी पर आ रही है लेकिन अभी भी कोरोना की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है;
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर अभी भी बरप रहा है। जिंदगी एक बार फिर से आम पटरी पर आ रही है लेकिन अभी भी कोरोना की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अब इसी कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए देश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। जी हां नए साल के जश्न में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार और प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बरती जा रही है।
देश में नए साल के जश्न के दौरान आयोजकों को स्पष्ट किया गया है कि किसी भी किस्म के लापरवाही के जिम्मेदार वह होंगे और कहीं युवाओं को शराब ना देने के निर्देश जारी किए गए हैं। कहीं लॉकडाउन को लगा दिया गया है तो कहीं नाइट कर्फ्यू की समयावधि बढ़ा दी गई है। सबसे पहले बात राजधानी दिल्ली की कर लेते हैं। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। DDMA ने कोरोनावायरस को देखते हुए नए साल के जश्न को लेकर होने वाली भीड़ के कारण यह आर्डर जारी किया है।
राजधानी दिल्ली के साथ साथ पंजाब सरकार ने भी नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके साथ नए साल के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सरकार ने कहा है कि जिलों में कोई भी कार्यक्रम करने के लिए जिलाधिकारी या कमिश्नरेट से परमिशन लेनी होगी। यूपी के अलावा महाराष्ट्र में भी सरकार ने सख्ती लगाई और कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू भी लगाया है। बस यहीं नहीं झारखंड, छत्तीसगढ़ और गोवा में भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
इन नाइट कर्फ्यू को देखकर तो साफ है कि साल 2020 के जाने और 2021 के आने के लिए देश की जनता जितनी उत्सुक हैं उतना राज्य सरकारों के ऊपर दबाव हैं। ये तो साफ है कि चीन के वुहान से उठी ये कोरोना वायरस नाम की महामारी देश में अपने पैर पसारे हैं इसलिए हम ऐसा कोई मौका नहीं दे सकते हैं जिससे ये हमें अपने कब्जे में लें। इस बार देश में साल 2021 का आगमन तो होगा लेकिन अपने अपने घरों में।