अम्बेडकर की मूर्ति रख घेरी सरकारी जमीन, पुलिस प्रशासन पर किया पथराव

ग्वालियर जिले में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति सरकारी जमीन पर लगाने से विवाद पैदा हुआ है। दो महीने में भितरवार में ही ऐसी तीन घटनाएं सामने आ चुकी है। जहां मूर्ति स्थापना को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है;

Update: 2022-12-04 04:28 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अम्बेडकर की मूर्ति सरकारी जमीन घेरने का टूल बन चुकी है। शनिवार को भीमराव अंबेडकर की मूर्ति  सरकारी जमीन पर लगाये जाने की सूचना पर जब पुलिस व प्रशासन की टीम मूर्ति हटाने पहुँची तो इसे लेकर जमकर पत्थरबाजी हुई है। सरकारी जमीन पर अम्बेडकर की मूर्ति लगाने  पत्थरबाजी का यह मामला भितरवार तहसील के चरखा गांव का है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर घरों की छत से पत्थर फेंके। आनन - फानन में मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। अंत मे पुलिस ने उपद्रवी गांव वालों को खदेड़ कर मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया।
 
दरअसल कल देर रात चरखा गांव में जाटव समुदाय के लोगों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित कर दिया था। जिस जगह पर मूर्ति स्थापित की गई वहां जल जीवन मिशन की पानी की टँकी बननी थी और जगह सरकारी थी जिसे घेरने के लिए अम्बेडकर की मूर्ति का हथकंडा अपनाया गया था। 
जैसे ही इस बात की खबर पुलिस और प्रशासन को लगी तो सुबह मौके पर मय बल के अधिकारी पहुंच गए। लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। क्योंकि जिस जमीन पर मूर्ति स्थापित की गई थी। वह सरकारी जमीन थी। ऐसे में प्रशासनिक आदेश पर अंबेडकर जी की मूर्ति को वहां से हटा दिया गया। जिसको लेकर वहां के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस फोर्स और प्रशासन पर पत्थरबाजी कर दी। इस दौरान 3 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं गईं, तो वही कुछ लोग भी इस घटनाक्रम में घायल हुए हैं। हालांकि अब पुलिस उन लोगों को चिन्हित कर रही है। जिन लोगों ने पुलिस फोर्स व प्रशासन की टीम पर पत्थर फेंके हैं। 
 
आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है, जब ग्वालियर जिले में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर यह विवाद पैदा हुआ है। दो महीने के अंतराल में भितरवार में ही तीन घटनाएं सामने आ चुकी है। जहां मूर्ति स्थापना को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। अम्बेडकर की मूर्ति को सरकारी जमीन को घेरने का पहला विवाद इमरती देवी के एक वायरल वीडियो में सामने आया था जिसमे वह लोगों को बता रही थी कि पैसा लो मूर्ति लाओ और सरकारी जमीन पर रख दो फिर जमीन अपनी। 

Full View

Tags:    

Similar News