असम : दो से ज्यादा बच्चे वालों को सरकारी नौकरी नहीं
असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुये राज्य की जनसंख्या नीति का मसौदा जारी किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-10 09:50 GMT
गुवाहाटी । असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुये राज्य की जनसंख्या नीति का मसौदा जारी किया है जिसमें दो से ज्यादा बच्चों वाले लोगों काे राज्य में सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।
जनसंख्या नीति के मसौदे के अनुसार दो से ज्यादा बच्चों वाले लोग पंचायती या नगर निकाय चुनावों में भी भाग नहीं ले सकेेंगे।लेकिन राज्य की सभी लड़कियों को यूनिवर्सिटी स्तर तक मुफ्त शिक्षा दिए जाने का प्रस्ताव है।