कुपोषण से लड़ने के लिए सरकार कर रही है तैयारी
सरकार ने देश में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए पूरक पोषक आहार की लागत में वृद्धि करते हुए अगले तीन वर्ष के दौरान अतिरिक्त 12 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है;
नयी दिल्ली। सरकार ने देश में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए पूरक पोषक आहार की लागत में वृद्धि करते हुए अगले तीन वर्ष के दौरान अतिरिक्त 12 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में आंगनवाड़ियों और विभिन्न योजनाओं के तहत किशोरियों को दिए जाने वाले पूरक पोषक आहार की लागत में वृद्धि करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार अगले तीन वर्ष के दौरान अतिरिक्त 12 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।
इस राशि से गर्भवती महिलाओं, दुग्धपान कराने वाली माताओं, छह वर्ष तक के बच्चों और किशोर लड़कियों को दिए जाने वाले पूरक पोषक की लागत में वृद्धि होगी।