सरकार कर्जमाफी को लेकर किसानों को भ्रमित कर रही है : भार्गव
मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने आज कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी को लेकर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-24 01:32 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने आज कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी को लेकर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।
श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किसानों को चिट्ठी लिखे जाने के संबंध में यहां जारी बयान में कहा कि सरकार किसानों की कर्जमाफी के मामले को लेकर नए नए प्रस्ताव ला रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार समय काटने की कोशिश कर रही है।
श्री भार्गव ने कहा कि सरकार को ईमानदारी से किसानों के ऋण माफ करने का अपना वचन पूरा करना चाहिए।