गरीबों के हिस्से के चावल से अमीरों के लिए सैनिटाइजर बनवा रही सरकार : राहुल

भंडार में बचे अतिरिक्त चावल का उपयोग सैनिटाइजर बनाने के काम में आने वाला एथनॉल बनाने के लिए किए जाने के सरकार फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल ने कहा कि गरीब भूख से मर रहे हैं;

Update: 2020-04-21 22:44 GMT

नई दिल्ली। भंडार में बचे अतिरिक्त चावल का उपयोग सैनिटाइजर बनाने के काम में आने वाला एथनॉल बनाने के लिए किए जाने के सरकार फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि गरीब भूख से मर रहे हैं और सरकार उनके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनवाना चाहती है। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, "हिंदुस्तान के गरीब कब जागेंगे, आप भूख से मर रहे हैं और आपके हिस्से के चावल से वे अमीरों के लिए सैनिटाइजर बनाने जा रहे हैं।"

कांग्रेस, सरकार से गरीबों को 20 सितंबर तक मुफ्त राशन देने की मांग कर रही है। सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री को इस आशय का पत्र लिखा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से उन विस्थापितों व गरीबों के लिए इमर्जेसी राशन कार्ड जारी करने का अनुरोध भी किया है, जिन्हें जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिए राशन नहीं मिलता है।

Full View

Tags:    

Similar News