मेट्रो ट्रेन के मामले में सरकार अधूरे मन से काम कर रही: गौर
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने आज एक बार फिर विधानसभा में अपने ही दल की सरकार को घेरते हुए कहा कि भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन के मामले में सरकार अधूरे मन से काम कर रही है;
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने आज एक बार फिर विधानसभा में अपने ही दल की सरकार को घेरते हुए कहा कि भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन के मामले में सरकार अधूरे मन से काम कर रही है।
प्रश्नकाल के दौरान गौर ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह से दोनों शहरों में मेट्रो ट्रेन के लिए आवश्यक राशि और इसके लिए ऋण देने वाली एजेंसियों को प्रस्ताव भेजे जाने की तारीख के बारे में जानकारी मांगी। इसके जवाब में मंत्री सिंह ने बताया कि इसमें केंद्र और राज्य की ओर से दी जाने वाली राशि के अलावा अलग-अलग एजेंसियों से ऋण का प्रस्ताव है। उन्होंने सात जनवरी, 2017 को ये प्रस्ताव भेजा जाना बताया।
अपने अनुपूरक सवाल में गौर ने कहा कि ये प्रस्ताव कब तक स्वीकृत होगा क्योंकि लिखित जवाब में विभाग द्वारा मेट्रो रेल परियोजना का कार्य वर्ष 2017-18 में शुरु किया जाना प्रस्तावित बताया गया है
उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि अभी ऋण की पहली किश्त भी नहीं मिली है और पहला चरण 2018 में शुरु होना बताया जा रहा है। उन्होंने मंत्री से मेट्रो ट्रेन चलाए जाने की वास्तविक तारीख भी जाननी चाहिए, जिस पर मंत्री सिंह ने कहा कि 2018 में ट्रेन चलेगी, लेकिन इसकी वास्तविक तारीख बताया जाना संभव नहीं है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट गौर ने मेट्रो ट्रेन के लिए भूमि संबंधित लिखित जवाबों से भी असंतुष्टि जताते हुए कहा कि मेट्रो ट्रेन पर अधूरे मन से काम हो रहा है और इसे गंभीरता से लिया जाए।
गौर के लगातार सवालों के बीच मंत्री सिंह ने कहा कि वे गौर को प्रकरण में विस्तृत जानकारी भिजवा देंगी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गौर मौजूदा सरकार में गृह मंत्री थे। राजनीतिक हालतों के चलते करीब एक वर्ष पहले उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था और इसके बाद से वे समय-समय पर सरकार की घेराबंदी करते हुए दिखाई देते हैं।