किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार कृत संकल्पित : पचौरी

उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील है;

Update: 2018-04-15 00:04 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील है। किसानों के हितपरक अनेक कार्यक्रम शुरू कराये गये हैं, ताकि वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जा सके। 

बुलंदशहर में प्रमुख डेयरी उत्पाद बनाने वाली कम्पनी आनंदा द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये श्री पचौरी ने कहा कि सरकार ने खेती-किसानी में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों पर भारी छूट की व्यवस्था की है। इसका मुख्य उद्देश्य खेती-किसानी के लिए आवश्यक ‘विकल्प साइथ’ (हंसिया) उपकरण को किसानों तक पहुंचाना है।

लघु उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास भी कर रही है। 

श्री पचौरी ने कहा कि डेयरी परियोजना की स्थापना से दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी और वृहद स्तर पर रोजगार का भी सृजन होगा। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनमें गरीबों एवं किसानों का हित सर्वोपरि रखा गया है। सभी योजनाएं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से गरीबों के कल्याण को केन्द्रित करते हुए बनाई गई है ।

Full View

Tags:    

Similar News