सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध- डोटासरा
राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज विधानसभा में कहा कि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संकल्पवबद्ध है
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज विधानसभा में कहा कि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संकल्पवबद्ध है।
डोटासरा प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बजट में प्रत्येक वर्ग के विद्यालयों को खोलने की घोषणा की है। बजट पारित होते ही गुणावगुण के आधार पर प्रदेश की बालिका विद्यालयों को भी क्रमोन्नत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि व्याख्याताओं की भर्ती के लिए अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजी गई है। आयोग से चयन होते ही अनूपगढ़ सहित पूरे प्रदेश भर में व्याख्याताओं को नियुक्ति दी जाएगी।
इससे पहले विधायक संतोष के मूल प्रश्न के जवाब में डोटासरा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ जिला श्रीगंगानगर में 56 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। उन्होंने विद्यालयों का नामवार विवरण सदन के पटल पर रखा। श्री डोटासरा ने विधान सभा क्षेत्र अनूपगढ़ के विद्यालयों में विभिन्न विषय व्याख्याताओं के स्वीकृत एवं रिक्त पदों का विवरण भी सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर एवं विभागीय पदोन्नति समिति के माध्यम से चयनित पात्र आशार्थी उपलब्ध कराये जाने पर इन रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।