सरकार हाथ से मैला उठाने की प्रथा के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है: गहलोत
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत नेे हाथ से मैला उठाने की प्रथा का समयबद्ध ढंग से उन्मूलन करने की सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते;
नयी दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत नेे हाथ से मैला उठाने की प्रथा का समयबद्ध ढंग से उन्मूलन करने की सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि इस प्रथा के निषेध तथा पुनर्वास संबंधी कानून को सही भावना के साथ लागू करने में सभी को सहयोग करना चाहिए।
गहलोत ने यहां ‘हाथ से मैला उठाने की प्रथा का निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम 2013’ को लागू करने की केंद्रीय निगरानी समिति की छठीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्यों और संबद्ध एजेंसियों को सही भावना के साथ इस अमानवीय प्रथा के उन्मूलन की दिशा में काम करना चाहिए।
बैठक में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और मंत्रालय में सचिव नीलम साहनी के अलावा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष, गैर सरकारी समितियों के सदस्य, संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी माैजूद थे।
गहलोत ने बताया कि हाथ से मैला उठाने वाले के रुप में अभी तक 13 राज्यों में 13 हजार 657 लोगों की पहचान की गयी है। राज्य सरकारों से इस प्रथा में लगे सभी लाेगों की सूची बनाने को कहा गया है।