सरकार ने खरीफ फसलों का एमएसपी बढाया, धान का 1868 रुपए तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की सोमवार को यहां हुई बैठक में कृषि मंत्रालय के खरीफ फसलों के एमएसपी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।;

Update: 2020-06-01 18:10 GMT

नयी दिल्ली। सरकार ने वर्ष 2020- 21 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा करते हुए सामान्य धान का एमएसपी 1868 रुपए, मक्का का 1850 रुपए , ज्वार का 2620 रुपए, अरहर का 7196 रुपए और बाजरा का 2150 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की सोमवार को यहां हुई बैठक में कृषि मंत्रालय के खरीफ फसलों के एमएसपी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

बैठक के बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कृषि मूल्य लागत आयोग की सिफारिश पर सामान्य धान के लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा निर्धारित कर इसका एमएसपी 1868 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

उन्होंने बताया कि संकर ज्वार का एमएएसपी लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत मुनाफा देकर 2620 रुपए प्रति क्विंटल तथा बाजरा के लागत मूल्य पर 83 प्रतिशत मुनाफा देकर 2150 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार से रागी के लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत, मक्का में 53 प्रतिशत, अरहर में 58 प्रतिशत, मूंग में 50 प्रतिशत, उडद में 64 प्रतिशत, सूरजमुखी में 50 प्रतिशत, सोयाबीन में 50 प्रतिशत और कपास में 50 प्रतिशत की वृद्धि कर एमएसपी निर्धारित किया गया है।

 
सरकार ने धान ए ग्रेड का एमएसपी 1888, रागी का 3295, मक्का का 1850,अरहर का 6000,मूंग का 7196, उड़द का 6000,मूंगफली का 5275, सूरजमुखी का 5885,और सोयाबीन का 3880 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। सरकार ने कपास (मध्यम रेशे) 5515 और लंबे रेशे का मूल्य 5825 रुपये प्रति गांठ तय किया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि इस वर्ष रबी फसलों की रिकार्ड पैदावार हुई है और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उसकी खरीद भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News