सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में की बढ़ोत्तरी

सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत से लेकर 0.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है;

Update: 2018-09-20 12:16 GMT

नयी दिल्ली। सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत से लेकर 0.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। 

वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों को गुरुवार को संशोधित किया जो एक अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक के लिए प्रभावी रहेंगी| यह दरें सुकन्या समृद्धि योजना,लोक भविष्य निधि योजन और किसान विकास पत्र पर भी लागू होंगी|

अब पीपीएफ पर 0.4 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा। इस पर 8.0 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसी प्रकार सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.5 फीसदी और किसान विकास पत्र पर 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र की परिपक्वता अवधि भी कम करके 118 महीने के स्थान पर 112 महीने कर दी गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News