यूपी में काबिज है विज्ञापन वाली सरकार : लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को कहा कि योगी सरकार विज्ञापन और इवेंट मैनेजमेंट के जरिये जनता को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रही है;

Update: 2021-02-09 08:58 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को कहा कि योगी सरकार विज्ञापन और इवेंट मैनेजमेंट के जरिये जनता को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रही है जबकि प्रदेश के हालात बद से बदतर हो चुके हैं।

श्री लल्लू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झूठे और भ्रामक प्रचार करके प्रदेश की जनता को लुभावने नारे देकर और वादा करके सत्ता में काबिज हो गयी लेकिन अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी। विफलताओं को छिपाने के लिए लुभावने नारों और बड़े-बड़े होर्डिंगों के जरिये सरकार ब्रान्डिंग करने में जुटी हुई है।

उन्होने कहा कि लखनऊ का केजीएमयू बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रहा है। न सिर्फ मेडिकल यूनिवर्सिटी बल्कि पूरे प्रदेश के जिलों से आने वाले मरीज मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के राजकीय अस्पतालों और सीएचसी, पीएचसी के हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि निजी अस्पताल सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों के मुकाबले दिन दूनी रात चौगुनी फल फूल रहे हैं। सरकारी उदासीनता के चलते निजी अस्पतालों की पौ बारह है और प्रदेश की गरीब जनता इन निजी अस्पतालों के दोहन का शिकार हो रही है।

श्री लल्लू ने कहा कि भाजपा का हर जिला में एक मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल खोलने के वादे का आखिर क्या हुआ। योगी सरकार बताये कि यूपी के किन-किन जिलों में उसने मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल खोले हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरा प्रदेश मंहगाई से जूझ रहा है। खाद्य पदार्थ और सब्जियां आम जनता की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। खाद्य तेल और दलहन के दाम आसमान छू रहे हैं। बेरोजगारी चरम पर है और ऐतिहासिक 45 वर्षों में सर्वाधिक है। प्रदेश की आम अवाम ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते भय के वातावरण में जीने को मजबूर है।

Full View

Tags:    

Similar News